धर्म परिवर्तन अश्लील हरकत और स्वास्तिक हॉस्पिटल का मामला पहुंचा थाने..

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में देहात थाने में महिला ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है साथ ही महिला ने धर्म परिवर्तन करने के दबाव का आवेदन भी दिया है नर्मदापुरम के स्वस्तिक हॉस्पिटल की महिला कर्मचारी ने हॉस्पिटल के संचालक ओर एंबुलेंस चालक पर आरोप लगाए है।

कि वह स्वास्तिक हॉस्पिटल नर्मदापुरम में विगत 9 माह से कार्यरत थी स्वास्तिक हॉस्पिटल के संचालक रमीज अली के द्वारा विगत छ माह से हमारे साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है, वहीं मुश्ताक खान एंबुलेंस ड्राइवर के द्वारा अशलील बाते एवं इशारे करने की बात सामने आई है .

पीड़ित महिलाओं के द्वारा विरोध दर्ज किये जाने पर उन्हें नौकरी से निकलाने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि स्वस्तिक हॉस्पिटल नर्मदापुरम संचालक रमीज अली के द्वारा हमारे उपर धर्म परिर्वतन करने हेतु हमारे उपर मानसिक दबाव डालता है।
आज महिला ने देहात थाने में आवेदन दिया है जिस पर पुलिस के द्वारा महिलाओं के बयान लेकर एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है।
देहात थाना के सहायक उप निरीक्षक गणेश रघुवंशी ने बताया कि महिलाओं के तरफ से आवेदन लेकर बयान कराकर । रमीज अली और मुश्ताक खान पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया किया है।