
बलरामपुर l बड़ी उत्सव के साथ मतदाता पहुंचे मतदान करने बूढ़े जवान सभी देखे जा रहे हैं
बलरामपुर जिले के तीन विकासखंड में पंचायती चुनाव शुरू

राजपुर कुसमी शंकरगढ़ तीनों विकास खंड में 574 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजाम मतदान केंद्र में डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है

7:00 से लेकर शाम 3:00 तक मतदान डाले जाएंगे
