सिंगरौली जिले का भाजपा जिला अध्यक्ष का परिणाम आते ही रात मे समर्थको ने पटाखे फोड़ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मंदिर में पहुंचकर दर्शन कर भगवान का आर्शिवाद लिया !

सिंगरौली l सिंगरौली देर रात जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई जिला अध्यक्ष बनने की सुन्दर लाल शाह के जिला अध्यक्ष बनने की सर्मथको ने फोन के माध्यम से एवं घर पहुंचकर बधाई दी निकाला गया जुलुस जिसमें सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम विकाश प्राधिकरण अध्यक्ष कैविनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दीलिप शाह नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष पार्षदो सहित भाजपा सर्मथको ने आतिसवाजी करते हुए मनाया जश्न उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को आभार व्यक्त करते हुए केन्द्र और भाजपा की मुख्य योजनाओं पर जनता के समछ काम करेंगे जो भी पार्टी निर्णय लेगी उसके तहत काम करने के लिए सदैव आंगे खडे रहेंगे जिला अध्यक्ष बनने से पूर्व सुन्दर शाह जो की जिला महामंत्री का दायित्व निभा रहे थे उपरोक्त अवसर पर अध्यक्ष ने कहा की हम जनता के समछ पहुंचकर केन्द्र और राज्य सरकार के आदेशानुसार दिये गए दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगे भाजपा की लिस्ट सिंगरौली में काफी देर वाद निकली अन्य जिलो की अपेछा मगर भाजपा हर वर्ग समुदाय को लेकर चलती है अंतिम पंक्ति में बैठे आदमी को भी लेकर चलती है शीर्ष नेताओ को जिले वासियों को आभार व्यक्त किया !