सेंधवा थाने में सेंधवा सदर सलीम शेख पर मुस्लिम समाज की तलाकशुदा महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला….

मध्य प्रदेश l जिले के सेंधवा थाने में सेंधवा सदर सलीम शेख पर मुस्लिम समाज की तलाकशुदा महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला हुआ दर्ज। महिला ने सदर से आर्थिक मदद मांगी थी सदर से ।

जिले के सेंधवा शहर निवासी मुस्लिम समाज की तलाकशुदा महिला ने जमात के सदर पर छेड़छाड़, आपत्तिजनक बातें करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर शिकायत की जिसपर शहर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। शहर थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन के अनुसार शहर निवासी मुस्लिम समाज की महिला ने सोमवार को थाने आकर शिकायत की। महिला ने बताया वो जमात में गरीब, जरूरतमंद लोगों के लिए रूपए जमा रहता है।
इसलिए एक महीने पहले सदर सलीम पिता रहीम शेख निवासी पशु चिकित्सालय के सामने से आर्थिक मदद मांगी। सलीम ने रुपए लेने घर बुलाया। महिला घर पहुंची और आर्थिक स्थिति बताकर रुपए किस्तों में लौटाने को कहा। सदर ने छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बातें कही। इसके बाद ये बात जान से मारने की धमकी देकर ये बात किसी को नहीं बताने काे कहा। महिला के बयान के आधार पर सदर सलीम शेख खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।