सैफ-करीना को कुमार विश्वास की चुनौती, कहा- बेटे को तो खलनायक भी नहीं बनने देंगे..

मनोरंजन l 30 तारीख को एक निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में मुरादाबाद आए थे मशहूर कवी कुमार विश्वास. जहा से कुमार विश्वाश की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे उन्होंने खुले मंच से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर को चुनौती देते दिख रहे हैं. कुमार विश्वास ने वायरल वीडियो में मंच से बोलते हुए कहा, “भारत बचेगा तो सबका धर्म बचेगा. माया नगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना पड़ेगा देश क्या चाहता है. अब ये नहीं चलेगा लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे हीरोइन और हीरो हम बनायेंगे, लेकिन तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद पैदा होगी, उसका नाम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे. इतने नाम है कुछ भी रख लेते, लेकिन तुमने उस बलात्कारी लंगड़े का नाम रखा. 75 साल का भारत जाग गया है.अब इसके जागने को कोई सुला नहीं सकता चाहे सरकार किसी की आये”