करारी कोतवाल पर अवैध हिरासत का लगा आरोप।मानवाधिकार की हुई अनदेखी…

योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।करारी कोतवाल मानवाधिकारी की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे।करारी कोतवाली के रक्सवारा कटरा गांव का है जहा 27 फरवरी को गाव मे बरात में कुछ कहा सुनी को लेकर गाँव के लोगों के बीच मारपीट हुई पुलिस को मारपीट की सूचना मिलने पर स्थानी पुलिस रमेस मौर्य को लिया था हिरासत में। 28 फरवरी को करारी थाना मे मुकदमा दर्ज किया हुआ मुकदमा दर्ज करने के बाद सप्ताह भर थाना मे बंद रखा गया।महिला ने SP से लगाई न्याय की गुहार।

ट्विटर हैंडल पर खबर चलने पर उच्च अधिकारियों को करारी कोतवाल ने किया गुमराह। वीडियो में हुआ खुलासा थाने में जाता था अभियुक्त को हर रोज खाना।खबर चलने के बाद अभियुक्त का किया चालान।गिरफ्तारी के नियमों का उल्लंघन, मानवाधिकारों की हुई अनदेखी।CO मंझनपुर ने जांच के बाद कार्यवाही की कही बात।
