राजनीति
बिलाईगढ़ विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा प्रत्यासी श्रीमती लक्ष्मी साहू नामांकन दाखिल के आखरी दिन 35 गाड़ियों में अपने समर्थकों के साथ नामांकन रैली निकालकर जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुँचा..

सारंगढ़ l बिलाईगढ़ विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा प्रत्यासी श्रीमती लक्ष्मी साहू आज नामांकन दाखिल के आखरी दिन 35 गाड़ियों में अपने समर्थकों के साथ नामांकन रैली निकालकर जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुँचा जहाँ जिला पंचायत सदस्य का नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले लक्ष्मी साहू देवसागर मंदिर पहुँचकर जेवरादाई माता की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद ली।

वहीं लक्ष्मी साहू नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू हुये उन्होंने कहाकि क्षेत्र और क्षेत्र के जनताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की प्रयास करूंगी। साथ ही क्षेत्र की विकास और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने काम करूंगी।
नामांकन रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता और उनके समर्थक सामिल हुये।