राजनीति
कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन में शामिल हुए.

कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन में शामिल हुए..इस दौरान भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया..

वही मंत्री नेताम ने नगरीय निकाय चुनावों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा करते हुए..कांग्रेस पर निशाना सीधा..उन्होंने कहा कि कांग्रेस आचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश सरकार पर आरोप लगाती थी..की सरकार चुनाव कराने के मूड में नहीं है..और जब चुनाव की घोषणा हुई तब कांग्रेस को चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे..कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी चुनाव मैदान से भाग जा रहे है!.