तालपुरी इंटर नेशनल के पारिजात कॉलोनी में छापा मार कार्रवाई कर कई संदेहियों को पकड़ा,,कार्रवाईयों को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बड़े ही तीखे अंदाज़ में जवाब दिया….

दुर्ग l घुसपैठियों की जाँच में जुटी दुर्ग पुलिस ने चुनावी तैयारियों के बीच तालपुरी इंटर नेशनल के पारिजात कॉलोनी में छापा मार कार्रवाई कर कई संदेहियों को पकड़ा,, ट्विन सिटी दुर्ग भिलाई के कई जगहों पर अलग अलग थानों की टीम बना कर कई बार छापा मार कार्रवाई कर बड़ी संख्या में संदिग्धों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई पहले भी की गई है,, इन कार्रवाईयों को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बड़े ही तीखे अंदाज़ में कहा कि जिन्हें अपना वोट बैंक बढ़ाना रहता है वो घुसपैठ कराते हैं और जिनका वोट बैंक होता है वो उसकी चिंता करते हैं,, छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार का नाम लिये बिना ही उस पर डिप्टी सीएम ने सीधे आरोप लगाया है,,

यह बात उन्होंने उस दौरान कही जब वे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मलेन में शामिल होने दुर्ग के गंजमंडी मैदान में पहुँचे थे,,

मंच पर बड़े नेताओं ख़ास कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, सांसद दुर्ग विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव सहित मेयर प्रत्याशी अलका बाघमार और जिला व संभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार कर दिया,, इस दौरान दुर्ग नगर निगम के वार्ड 21 से निर्विरोध निर्वाचित हुई भाजपा की पार्षद प्रत्याशी विद्यावती सिंह का सम्मान भी मंच से किया गया,,