क्राइम

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत डौरा में पेड़ कटाई की मामला सामने आया…

बलरामपुर l बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत डौरा में पेड़ कटाई की मामला सामने आया है एक तरफ केंद्र और राज्य शासन लगवा रही है एक पेड़ मां के नाम दूसरी तरफ गांव की ही एक आदमी हरि भरी पेड़ों को काट रहा है जिनका नाम है राम नारायण गुप्ता दबंगई से दूसरे की भूमि पर नीलगिरी पेड़ को काट कर बेच रहा था ग्रामीणों ने तत्काल डौरा चौकी में शिकायत किया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुआ .

ग्रामीणों ने पुलिस में कई प्रकार के लगाए गंभीर आरोप ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत डौरा के ही रामनारायण गुप्ता अपना भूमि बताकर जबरन सड़क किनारे लगे नीलगिरी पेड़ को कटवा दिया जब भूमि स्वामी को पता चला तत्काल डौरा चौकी प्रभारी को लिखित माध्यम से सूचना दी गई लेकिन चौकी प्रभारी के द्वारा पावती देने से इंकार कर दिया तथा किसी प्रकार के रामनारायण गुप्ता के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया

ग्रामीणों ने बताया यह पेड़ हमारे दादा परदादा के समय सड़क किनारे लगाए थे नीलगिरी का पेड़ और जब आज तैयार हुआ तो रामनारायण गुप्ता चोरी चुपके अवैध तरीके से बिना सरपच की कोई सुचना के पेड़ को काट लिया इस कारण हम लोग बहुत नाराज हैं ग्रामीण बताया कि रामनारायण गुप्ता आदतन भू माफिया है भूमि खरीदी बिक्री का काम करता है ग्राम पंचायत डौरा के कई ग्रामीणों को उलझा के रखा है हम लोग बलरामपुर जाकर कलेक्टर के पास कई बार लिखित शिकायत किया लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा आज तक रामनारायण गुप्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ग्रामीण कमल सिंह डौरा निवासी ने बताया जमीन विषय को लेकर रामनारायण गुप्ता हम लोगों को उलझा के रख दिया है पहले रामनारायण गुप्ता इस भूमि को हेरा फेरी करके खरीद लिया जब हम लोगों को पता चला तो 70 ख, के तहत न्यायालय में केस चला और भूमि हम लोग को वापस मिला फिर भी यह जमीन पर रामनारायण गुप्ता हम लोग को वापसी होने के बाद भी चोरी चुपके से जमीन पर लगे नीलगिरी पेड़ को काट के अपने जमीन पर रखा है .

उसको बेचने की फिराक में है जब हमलोग इसका बिरोध किया तो रामनारायण गुप्ता जान से मारने की धमकी देता है और एक गाँव का मुन्ना गुप्ता है उसके द्वारा हम लोग पूरा फैमिली को अभद्र जाती गत मां बहन की गाली गलौज दिया है और आज शनिवार हो गया कल रविवार तहसील कोर्ट भी बंद ।प्रशासन से गुहार लगाई है कि रामनारायण गुप्ता को सही जांच करते हुए करवाई किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button