दतिया: अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही…

दतिया जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से मिल रही शिकायतों और गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने एक अवैध शराब कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब और उससे जुड़ा सामान बरामद किया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा शराब की सप्लाई किन क्षेत्रों में की जा रही थी।
प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी।



