न्यूज़

निवाड़ी-ओरछा रामराजा मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा..

भारत और पाकिस्तान की तनावपूर्ण स्थिति के परिपेक्ष में श्री रामराजा मंदिर ओरछा व ओरछाधाम की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण.


पुलिस अधीक्षक निवाडी रायसिंह नरवरिया द्वारा वर्तमान परिद्रश्य को देखते हुऐ जिले में महत्वपूर्ण संस्थान तथा आमजन की सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुऐ जिले में स्थित श्री रामराजा मंदिर ओरछाधाम व प्रशासनिक अधिकारी निवाडी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। श्री रामराजा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के समन्वय हेतु पुलिस अनुभाग (नोडलअधिकारी) एवं निरीक्षक थाना प्रभारी ओरछा (सहायक नोडल अधिकारी) को नामांकित किया गया। रामराजा मंदिर में सुरक्षा में तैनात फ्रन्ट गार्ड, रियर गार्ड, मन्दिर के मुख्य पुजारी मन्दिर प्रबंधन से सुरक्षा को लेकर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुऐ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

मंदिर प्रांगण में पर्याप्त वैरीकेटिंग व्यवस्था लगाने हेतु निर्देशित किया गया। मंदिर प्रबंधक से सुरक्षा हेतु अन्य कर्मचारियों को नियुक्त करने हेतु चर्चा की गई एवं मन्दिर में पूर्व से आदेशित व्यवस्था में वृद्धि कर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था लगाई गई। मन्दिर के मुख्य द्वार पर डीएफएमडी, एचएचएमडी लगाये गये। मंदिर परिसर व ओरछा कस्बा मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों को चेक किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा रामराजा मंदिर के आसपास घूमने वाले संदिग्ध व्यकितयों या उनके समूहो पर लगातार निगाह रखी जा रही है। जिले में निवासरत् या भ्रमण पर आए हुए राजनैतिक, सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के विशिष्टजनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है एवं इनके सुरक्षा मे लगे सुरक्षाकर्मीयो की समय समय पर चैंकिग की जा रही है एवं व्हीआईपी की सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुऐ प्रोटोकॉल अनुसार पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदाय की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button