मनोरंजन

 महारानी येसूबाई बनकर रश्मिका मंदाना जीतेंगी लोगो का दिल ,’छावा’ का फर्स्ट लुक जारी, लाल साड़ी, गहनों में लधे दिखीं रश्मिका…

मनोरंजन l ‘छावा’ का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. सामने आते पोस्टर वालयर हो रहा है, सामने आए पोस्टर में एक्ट्रेस मराठा साम्राज्य की महारानी येसूबाई की भूमिका में नजर आ रही हैं. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ से पुष्पा 2 की श्रीवल्ली का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.

शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर बनी फिल्म में विक्की कौशल मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगे. आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी अहम भूमिकाओं में हैं. विक्की और रश्मिका स्टारर ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रश्मिका मंदाना के फर्स्ट लुक को शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है. सामने आए पोस्टर में रश्मिका ने फैंस का ना सिर्फ दिल जीता है, बल्कि फिल्म को लेकर उनकी एक्साइटमेंट को भी डबल कर दिया है.

वायरल हो रहे पोस्टर के कैप्शन में लिखा, ‘हर महान राजा के पीछे ताकत से भरी रानी खड़ी होती है. महारानी येसूबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय, स्वराज्य का गौरव है. पोस्टर में एक्ट्रेस शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. लाल साड़ी, सोने के गहने, हरी चूड़ियों के साथ वह मराठी बिंदी लगाए नजर आ रही हैं. पोस्टर को रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया और बताया कि ‘छावा’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button