क्राइम
साप्ताहिक बाजार बना शराबियों मवेशियों का अड्डा..

नारायणपुर साप्ताहिक बाजार बना शराबियों और मवेशियों का अड्डा, बाजार में लगता है रोजाना शराबियों का जमावड़ा, लोग शराब का सेवन कर अश्लील बातें और गाली गलौज का करते हैं.

आदान-प्रदान, जगह-जगह सीसी बोतल फेंकी पड़ रहती है, साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, आवारा मवेशियों की भीड़भाड़ वाले जगह में मौजूदगी से कभी भी हादसे की आशंका बनीं रहती हैं , जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, भविष्य में कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना ,शायद किसी घटना का इंतजार, बस्तर संभाग के सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार जहां करीबन 10 से 12 हजार लोग आते हैं ,वहां गंदगी का आलम पूरा बाजार कीचड़ में तब्दील,
