
रायपुर l छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से टर्मिनेशन की कार्रवाई से नाराज बीएड सहायक शिक्षकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में घुसकर रोते-बिलखते हुई कल धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और भाजपा पदाधिकारियों की समझाइश का असर भी उनपर नहीं हुआ. सहायक शिक्षकों का कहना है कि अभी तक उनके समायोजन को लेकर कोई फैसला सरकार स्तर पर नहीं लिया गया है, ऊपर से टर्मिनेशन की कार्रवाई हो रही है तो ऐसे उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा. जानिए क्या है मामला.
टर्मिनेशन की कार्रवाई से नाराज बीएड सहायक शिक्षकों ने कल प्रदेश भाजपा कार्यालय में घुसकर रोते-बिलखते धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और भाजपा पदाधिकारियों की समझाइश का असर भी उनपर नहीं हुआ. सहायक शिक्षकों का कहना है कि अभी तक उनके समायोजन को लेकर कोई फैसला सरकार स्तर पर नहीं लिया गया है, ऊपर से टर्मिनेशन की कार्रवाई हो रही है तो ऐसे उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा. वहीं समझाइश के बाद भी धरना नहीं खत्म करने पर पुलिस ने उन्हें हटाया भी, हालांकि इस दौरान भी रोते-बिलखते सहायक शिक्षक समायोजन की मांग पर अड़े नजर आए.
बीएड सहायक शिक्षकों को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने कहा कि देखिए ये दुर्भाग्य जनक स्थति है. शिक्षकों को निकालने का आदेश जारी कर दिया है, ये शिक्षक दो साल ढाई साल से काम कर रहें है अब ये कहा जाएंगे, हमारे प्रदेश में बड़े पैमाने पर शिक्षक के रिक्त पद है इनको अर्जेस्ट करना चाहिए, इनको हटाने की जरूरत नहीं है.