ऋषभ पंत ने लगाया ऐसा छक्का कि सीढ़ी से उतारनी पड़ी गेंद,2 बार हेलमेट पर लगी गेंद… बाइसेप्स पर जमे खून के थक्के, योद्धा की तरह डटे रहे पंत….

खेल l सिडनी में जारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 रन बनाए. पंत ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद अपने शरीर पर कई चोटें खाई. उन्हें मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदों पर कई बार चोटें लगीं, बावजूद इसके पंत योद्धा की तरह क्रीज पर डटे रहे और ऑस्ट्र्रेलियाई पेस तिकड़ी को मुंहतोड़ जवाब देते रहे. मिचेल स्टार्क की एक गेंद उनके बाइसेप्स पर जाकर लगी, जिसके बाद उनकी बांह पर खून का थक्का जम गया. हरे रंग गोलाकार जमे बाइसेप्स पर खून के थक्के को देखकर लगा कि यह खिलाड़ी मैदान छोड़ देगा लेकिन पंत डटे रहे. उन्होंन आईसपैक से सिकाई करने के बाद बल्लेबाजी जारी रखा. पंत ने यहां जगिरा दिखाया.
सिडनी में ऋषभ पंत ने कभी अपनी हाथ पर चोट खाई तो कभी हेलमेट पर. ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने पंत के खिलाफ ये रणनीति बनाई थी कि उन्हें इस तरह से परेशान करना है ताकि वह जल्द आउट हो जाएं. लेकिन कंगारुओं की यह रणनीति काम नहीं आई. क्योंकि पंत उनसे डरे नहीं बल्कि जमकर बल्लेबाजी की. इतनी चोटें खाने के बावजूद उन्होंने साल 2025 में भारत की ओर से पहला छक्का जड़ा. उन्होंने यह छक्का डेब्यूटेंट बीय वेबस्टर की गेंद पर जड़ा. गेंद को बाद में सीढ़ी की मदद से उतारा गया. पंत ने 98 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का जड़ा.