पीएफ में हो रहा बदलाव, खत्म हो जाएगी 12 फीसदी अंशदान की लिमिट….
न्यूज़ l सरकार अब पीएफ में अंशदान करने की 12 फीसदी की लिमिट खत्म करने पर विचार कर रही है. इसका मकसद रिटायरमेंट पर कर्मचारियों को ज्यादा लाभ दिलाना है. ऐसे कर्मचारी जो रिटायरमेंट के बाद अधिक पेंशन या फंड की अच्छा रखते हैं, उन्हें पीएफ में ज्यादा अंशदान करने का मौका दिया जाएगा. इससे 12 फीसदी अंशदान की लिमिट खत्म हो जाएगी.
इस सुधार का मकसद रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन और फंड दिलाना है. लिहाजा निवेश के विकल्प में 12 फीसदी अंशदान की सीमा को समाप्त करने पर विचार चल रहा है. अभी नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को बेसिक सैलरी का 12-12 फीसदी अंशदान करना होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब इस व्यवस्था में 12 फीसदी की लिमिट को खत्म करनेपर विचार कर रहा है.पीएफ में अंशदान की 12 फीसदी की लिमिट को सिर्फ कर्मचारियों के लिए खत्म किया जाएगा. इसका असर नियोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. यह व्यवस्था देश के करीब 6.7 करोड़ कर्मचारियों को फायदा पहुंचाएगी. सरकार का मकसद है कि निवेश के विकल्प में कर्मचारी अपनी कमाई का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लगा सकें, ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें जीवन यापन के लिए ज्यादा रकम मिले.