मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे लोग…

धमतरी l धमतरी जिले के अंतिम छोर उड़ीसा बॉर्डर में बसे बोराई क्षेत्र आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है, इलाके के लोगों को सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसे सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा हैं ,जिसको लेकर इलाके के लोगों में शासन प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखने को मिल रही है…
वही एक बार फिर बोराई क्षेत्र के लोगों ने सड़क पानी बिजली और स्वास्थ्य सुविधा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौपा है, मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी है, बोराई क्षेत्र के लोगों ने बताया कि धमतरी को उड़ीसा और कोंडागांव से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग भारी वाहन चलाने के कारण काफी जर्जर हो चुका है… जिसके कारण से इस सड़क में आए दिन हादसे होते रहते हैं…

इसके साथ ही सिविल अस्पताल बोराई में डॉक्टर व स्टाफ की कमी होने के कारण से क्षेत्र के करीब 8 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का सही ढंग से लाभ नहीं मिल रहा है ,वहीं अस्पताल में डॉक्टर व स्टॉप नही होने कारण उन्हें उड़ीसा या फिर कोंडागांव इलाज के लिए जाना पड़ता है, ग्रामीणों ने यहां भी बताया कि क्षेत्र में बहुत ज्यादा बिजली की समस्या है…
रोजाना कई घंटे बिजली बंद रहती है ,जिसके कारण लोगों को पेयजल सहित खेतों की सिंचाई में काफी समस्या आ रही है… और स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं होने से शिक्षण कार्य भी काफी प्रभावित हो रही है, इलाके के लोगों ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं…

साथ ही धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं ,इसके बाद भी उनकी मांगों को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है, बहरहाल जिला प्रशासन का कहना है कि ग्रामीणों की मांगों को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं,और उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने की बात प्रशासन कह रही है।