एमपी बना बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट का हब, मिला ‘सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन राज्य’ का सम्मान
मध्य प्रदेश l मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. ये गुड न्यूज ‘सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन राज्य’ के सम्मान के रूप में मिली है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू ने तवांग में ATOAI के सम्मेलन यह सम्मान एमपी को सौंपा है. बता दें, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) के राष्ट्रीय सम्मेलन में एमपी टूरिज्म बोर्ड ने सहभागिता की थी. बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट के रूप में सम्मानित होने के बाद एमपी में अब पर्यटकों की संख्या में और भी इजाफा होगा. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू ने टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. एस.के. श्रीवास्तव को यह सम्मान सौंपा है.
संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा- यह पुरस्कार न केवल हमारे प्रदेश की अद्वितीय प्राकृतिक संपदा और विविध पर्यटन अनुभवों की पहचान है, बल्कि राज्य सरकार के सतत प्रयासों और साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का भी परिणाम है.
सर्वश्रेष्ठ साहसिक राज्य पुरस्कार उन राज्यों को दिया जाता है, जिन्होंने बुनियादी ढांचे, विविध गतिविधियों एवं नवाचारों के माध्यम से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में उत्कृष्टता हासिल की हो.प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने पुरस्कार पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी को इसका श्रेय दिया है.
उन्होंने कहा कि सतपुड़ा, पचमढ़ी, अमरकंटक और नर्मदा घाटी जैसे स्थानों ने साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राज्य में स्काई डाइविंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, और जंगल सफारी जैसी गतिविधियों के संचालन ने युवाओं और साहसिक पर्यटकों को आकर्षित किया है.