कोंडागांव पुलिस ने अपराधियों पर की कार्यवाही,कांकेर जिला पखांजूर में हुआ मकर संक्रांति महा मेला नर नारयण सेवा आश्रम का उद्घाटन ।

न्यूज़ l कोंडागांव पुलिस ने अपराधियों पर की कार्यवाही,कांकेर जिला पखांजूर में हुआ मकर संक्रांति महा मेला नर नारयण सेवा आश्रम का उद्घाटन ।
कोंडागांव पुलिस ने अपराधियों पर की कार्यवाही,
कोंडागांव पुलिस ने अपराधियों पर की कार्यवाही, शांति व्यवस्था कर रहे थे भंग, निकाला पैदल मार्च, शांति व्यवस्था कायम रखने की गुजारिश, एसपी अक्षय कुमार के सख्त निर्देश।

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के सख्त निर्देश पर कोंडागांव पुलिस की निरंतर अपराधियों एवं अपराधो पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि कुछ युवकों द्वारा मुख्य मार्ग पर अपशब्दों का प्रयोग एवं शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते उन्हें गिरफ्तार कर पैदल मार्च निकाला, ताकि आने वाले समय मे किसी के भी द्वारा इस तरह की हरकत ना हो और आमजन को परेशानीयो का सामना न करना पड़े।
कांकेर जिला पखांजूर में हुआ मकर संक्रांति महा मेला नर नारयण सेवा आश्रम का उद्घाटन l
छत्तीसगढ़ कांकेर जिला पखांजूर से है जहां राजिम महाकुंभ के बाद दुसरे नंबर पर नर नारायण सेवाश्रम मेला।
जिसकी संस्थापक सत्यानन्द ब्रम्हाचारी जी ।

सन् 1962 मे आश्रम की स्थापना की तब से महा मेला का आरम्भ हुआ जिसका मुल उदेस्य ।
लोगोका कल्याण के हित मे कामकरना था जिसके चलते।
उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया जो 1979 मे सत्यानन्द हायर सेकेंडरी स्कूल का भि स्थापना किया।
और तब् से अज हर् साल् 14 जनवरी से 20 जनवरी तक भंडारण किया जाता है जिसमें लाखों की भक्तों का भजन तैयार कर उनकी सेवा किया जाता है ।
अज 61वा मकरसंक्रांति वर्ष के रूप मे मेला उत्घाटन हुआ मेला का जयजा लेने कांकेर ए ,डी ,एम,के साथ पखांजुर एस, डीएम वा तहसीलदार रहे मौजुद् ।
जहां नर नारयण आश्रम के सचिव स्वामी नित्यानंद ब्रम्हाचारी जी से जाना सत्यानन्द ब्राहचारी जी का लीला ।
जहाँ ADM के द्वारा SDM,तहसीलदार एवं मेले मे लगे सुरक्षाबलों से मेले कि सुरक्षा सम्बन्धित लिये जानकारी ।