सीएम ने किया ऐलान, दिल्ली में ठंड के चलते सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस,

दिल्ली l दिल्ली में ठंड के साथ लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। प्रदूषण काफी बढ़ गए हैं। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कई दिनों से ‘जहरीली’ बनी हुई है। वहीं, एक्यूआई भी गंभीर स्थिति में ही चल रहा है। हालत को देखते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने स्कूलों को पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है।
AQI को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी 23 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि यह फैसला छात्रों के व्यापक हित को देखते हुए लिया गया है। गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी स्कल बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित किया जाएगा। पांच दिन घने कोहरे के आसार हैं। पूरे एनसीआर में हवा जहरीली बनी हुई है। इसे देते हुए गंभीर वायु प्रदूषण के बीच बड़ा फैसला करते हुए दिल्ली सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की व्यवस्था लागू कर दी है।