सी सी सड़क निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार, नाबालिक बने मजदूर तीन तीन नाबालिक 9वी की छात्र छात्राओ से मजदूरी करवाई जा रही है।

भरतपुर l एमसीबी जिले भरतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोल्गी के आश्रित ग्राम छपराटोला में जनपद पंचायत विकास निधि योजना के तहत छपराटोला स्कूल तिराहा से स्वामी दीन के खेत तक सिसी सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसकी स्वीकृत राशि 5 लाख रुपए है।

जिसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत जोल्गी है। इस सीसी निर्माण कार्य में किसी मापदंड का पालन नहीं किया जा रहा है। सीधे मिट्टी के ऊपर सीमेंट की ढलाई कर दी जा रही है। जब की सीसी सड़क निर्माण कार्य करने के पहले 15 सेंटीमीटर गड्ढा खोदना होता है और उस गड्ढे पर रेत डालकर जमीन को लेबल कर बराबर किया जाता है, जिसके ऊपर पन्नी बिछाई जाती है उसके बाद फिर पन्नी के ऊपर कंक्रीट से सी सी सड़क निर्माण कार्य किया जाता है।

जिस सीसी सड़क निर्माण कार्य में भी हर तीन मीटर पर जॉइंट दिया जाता है। जिससे कभी सीसी सड़क में दरारें आए तो पूरी सड़क खराब न हो। सी सी सड़क की ढलाई भी 8 इंच की मोटाई से करनी होती है। इस सीसी सड़क निर्माण कार्य में मजदूरों की जगह विद्यालय में पढ़ने बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है वो भी एक नहीं 4 नाबालिक छात्रों से मजदूरी करवाई जा रही है जो कक्षा 9वीं के छात्र हैं।