रामनवमी के अवसर पर 11 लाख दीपकों से जगमग हुई चित्रकूट नगरी…

चित्रकूट l भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट आज रामनवमी के पावन अवसर पर 11 लाख दीपकों की रोशनी से जगमगा उठी। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चित्रकूट पहुंचे और मंदाकिनी तट पर आयोजित राम प्रकटोत्सव और नगर गौरव दिवस के भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम मोहन यादव ने आरोग्यधाम मंदाकिनी घाट पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वे प्राचीन मुखारविंद मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने मंदाकिनी नदी की आरती कर पूजा-अर्चना की और भक्ति भाव के साथ इस पवित्र नगरी को नमन किया।

इस दौरान साधु-संतों, स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से मंदाकिनी नदी के तट और चित्रकूट शहर में 11 लाख दीपक जलाए गए, जिसने पूरी नगरी को प्रकाशमान कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा इस आयोजन ने चित्रकूट की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को एक बार फिर उजागर किया। मुख्यमंत्री ने इसे भगवान राम के प्रति श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पल चित्रकूट के गौरव को और बढ़ाने वाला है। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से चित्रकूट से रीवा के लिए हुए रवाना।