शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान….

रायपुर l 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री का कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है।इस मामले पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और जांच एजेंसी पर हमला बोला है।तो वहीं अब इस मामले पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। अपने विधानसभा क्षेत्र लोरमी पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शराब दुकानों में दो काउंटर चलता हैं ये पूरे प्रदेश के गांव – गांव और गली -गली के लोग जानते थे।नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेची जा रही थी। ये छत्तीसगढ़ के आम बच्चे को पता था तो आईटी और ईडी को कैसे पता नहीं चलता।

डिप्टी सीएम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के द्वारा खुद को अनपढ़ बताए जाने के बयान पर कहा कि कवासी लखमा से कौन हस्ताक्षर करवाता था ये भी अब जांच में बाहर निकलकर आएगा। कौन दस्तखत के लिए बाध्य करता था जांच में ये भी निकलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री के रूप में कवासी ने दस्तखत किया तो जवाबदारी उनकी बनेगी ही । साव ने कहा कि 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला में जो भी शामिल होगा इडी उन पर कार्रवाई करेगी।