HiBox App Scam 500 करोड़ के हाईबॉक्स मोबाइल ऐप घोटाले फंसे रिया चक्रवर्ती, एल्विश यादव-भारती सिंह,
मनोरंजन l एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) बुरी तरह फंस गए हैं। HiBox App Scam: 500 करोड़ के हाईबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े एक घोटाले मामले में दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है। इन लोगों ने इंटेरेस्ट रिटर्न के वादे के साथ हजारों लोगों को लुभाया है।
इस स्कैम में दिल्ली पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं कि उनके फेवरेट सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के प्रमोशनल वीडियोज देखने के बाद उन्होंने इस ऐप में इंवेस्ट pola maxwin pragmatic किया था। इनपर 30 हजार लोगों के साथ स्कैम करने का आरोप भी दर्ज कराया गया है। पुलिस कमिश्नर हेमंत तिवारी ने कहा, ‘HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो एक प्लान के तहत किए गए घोटाले का हिस्सा था। आवेदन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत और एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक की गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया था। पुलिस ने ये जानकारी भी दी कि इस मामले के मुख्य आरोपी शिवराम (30), जो चेन्नई का रहने वाला है, उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव के अलावा यूट्यूबर सौरव जोशी, हर्ष लिंबाचिया, अभिषेक मल्हान, दिलराज सिंह रावत, पूरव झा, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह और अमित जैसे यूट्यूबर्स के खिलाफ हाईबॉक्स मोबाइल ऐप स्कैम मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Source :