ग्रामीण कलेक्टर को सौंप ज्ञापन
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने बिरोध मे भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय सामरी विधान सभा क्षेत्र के लतकुड़ ग्राम पंचायत के लोगों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन ,, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्व में यह जमीन चारागाह के नाम पर खाली प्लाट पड़ा हुआ था लेकिन कुछ लोगों ने यहां पर तरीके से कब्जा कर लिया है जिसके वजह से अब हम लोगों को चारागाह की जमीन के लिए भारी परेशानियां हो रहा है और लोग यहां अब अवैध तरीके से घर भी बना लिए हैं,,
विओ0 1…बलरामपुर जिले के लतकुड ग्राम पंचायत से लोग पहुंचे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने, ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि कुछ गांव के ही लोग ने अवैध तरीके naga788 से शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया है जिसे हटाया जाए ,क्योंकि वह जमीन पूर्व में चारागाह के नाम पर था और कुछ लोगों ने यहां पर पटाधारी बताते हुए कब्जा कर लिया है, जिसकी वजह से हम लोगों के मवेशियों को देखभाल करने के लिए भारी परेशानी हो रहा है जिसे हटवाया जाए, हटवाकर या तो यहां पर पौधारोपण काराए ताकि कोई भी अवैध तरीके से शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा न कर सके,,