गर पंचायत लोरमी से अपग्रेड होकर नगरपालिका बनी लोरमी का यह पहला चुनाव….

लोरमी l नगर पंचायत लोरमी से अपग्रेड होकर नगरपालिका बनी लोरमी का यह पहला चुनाव जिसमे 18 वार्ड के पार्षद और अध्यक्ष को सीधे जनता चुनेगी जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 28 हैं सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया है प्रमुख राजनीतिक दल भजपा और कोंग्रेस ने अपने प्रत्याशीयो के नाम पर मुहर लगाकर लिस्ट जारी कर दी है नामांकन की आखिरी तारीख से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने सभी प्रत्याशियों के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव की अगुवाई में शहर के फौवारा चोक से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़ों सहित शक्ति प्रदर्शन रैली निकालते हुए.

एसडीएम कार्यालय पहुँचे जहाँ डिप्टी सीएम के साथ सभी प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल किया मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने अध्यक्ष पद सहित सभी 18 वार्डो में जीत के साथ कमल खिलने की बात कही वही विपक्षी दल कोंग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोंग्रेस डूबती हुई नैया हैं लोरमी को नगर पंचायत से नगर पालिका भाजपा ने बनाया है 50 सालो में जो विकास नही हुआ है वो पिछले 1 साल में ही सरकार में आते ही भाजपा करोड़ो रूपये के विकास कार्यों को लोरमी की जनता को समर्पित किया हैं जनता जागरूक हैं पालिका के सभी पदों पर भाजपा आ रही हैं।