नगर पंचायत जरही के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बीजू दाशन के धर्मपत्नी श्रीमती निशा बीजू दाशन ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता सहित पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा ,,,,

जरही l नगर पंचायत जरही के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बीजू दाशन के धर्मपत्नी श्रीमती निशा बीजू दाशन ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता सहित पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा……………
नगरीय निकाय चुनाव के बीच अचानक नगर पंचायत जरही में कांग्रेस समर्थकों में पसरा सन्नाटा…..…
ज्ञात हो कि आज रात लगभग 3 बजे कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर पंचायत जरही के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद का सूची जारी किया गया वही आज शाम 8 बजे सभी 15 पार्षदों का सूची जारी किया उसके बाद लगभग कुछ देर बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि मानों कांग्रेस समर्थकों में मायूसी छा गई…….

ज्ञात हो कि नगर पंचायत जरही के 2 बार के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय बीजू दाशन की धर्मपत्नी और नगर पंचायत जरही के पार्षद श्रीमती निशा बीजू दाशन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए लिखित पत्र जिला अध्यक्ष सूरजपुर और ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर को भेज दिया…………. साथ ही श्रीमती निशा बीजू दाशन ने पार्टी के द्वारा वार्ड पार्षद के लिए गए टिकट को भी पार्टी को सम्मान वापस करने का ऐलान किया गया है।
लेकिन अचानक इस्तीफा देने से एक बात हजम नहीं होती कि एक लंबे समय से पार्टी से जुड़कर काम करने वाली एक कुशल महिला के द्वारा इस तरह से इस्तीफा दिया जायेगा ? या फिर कांग्रेस कमेटी के द्वारा अच्छे नेताओं को एक सूत्र में रखने की छमता ही नहीं रही………
बात जो भी हो लेकिन ये तय है कि हालही में होने वाले जरही नगर पंचायत चुनाव में इस इस्तीफा का बहुत गहरा प्रभाव पड़ने वाला है और सूत्र तो ये बताते है कि कल नामांकन भरने के बाद कई और नेताओं का इस्तीफा कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा…….