मनोरंजन
यूट्यूब पर बना नंबर एक, 1.81 करोड़ व्यूज के साथ आलिया भट्ट और वेदाग रैना की फिल्म Jigra का ट्रेलर ..
मनोरंजन l फिल्म ‘Jigra’ का ट्रेलर पहले नंबर पर ट्रेड कर रहा है.आज यूट्यूब पर आलिया भट्ट और वेदाग रैना की फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि वेदाग रैना विदेश में हैं. वह जेल की सलाखों के पीछे चले जाते है, जिसके बाद उनकी बहन आलिया भट्ट उन्हें छुड़ाने के लिए दोनों जहान एक कर देती हैं.
Dharma Productions के चैनल से एक दिन पहले अपलोड किए गए इस विडियो को अब तक 1 करोड 81 लाख 96 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.3 मिनट के इस विडियो में आलिया का दमदार एक्शन और आखों में आंसू ला देने वाले इमोशंस,