मनोरंजन

Vir Das की ‘Happy Patel’ के लिए कैसे माने Aamir Khan? खुद वीर दास ने किया बड़ा खुलासा

एक्टर और इंटरनेशनल कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) जल्द ही अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) के जरिए दर्शकों के सामने आने वाले हैं। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आने वाले हैं और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।

हाल ही में वीर दास ने इस फिल्म और आमिर खान से अपनी मुलाकात को लेकर दिलचस्प किस्सा साझा किया है।


10 साल बाद आमिर खान से की बात – वीर दास

वीर दास ने बताया कि आमिर खान जैसे सुपरस्टार के पास जाना उनके लिए थोड़ा डराने वाला अनुभव था। उन्होंने कहा—

“आमिर सर जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना आसान नहीं होता। मैंने करीब 10 साल तक उनसे कोई बातचीत नहीं की थी।”

वीर ने आगे बताया कि काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने आमिर खान को मैसेज किया—

“मैंने उन्हें लिखा – ‘आमिर सर, क्या मैं आपको कॉल कर सकता हूं?’
उन्होंने तुरंत जवाब दिया – ‘हां, अभी कॉल करो।’”

फोन कॉल के दौरान वीर को बिल्कुल ऐसा महसूस हुआ जैसे दोनों हर हफ्ते बात करते हों।


‘अगर आप नहीं बनाएंगे, तो कोई नहीं बनाएगा’

वीर दास ने आमिर खान से साफ शब्दों में कहा—

“सर, मेरे पास एक फिल्म है और मैं चाहता हूं कि आप ही इसे बनाएं। अगर आप इसे नहीं बनाएंगे, तो शायद कोई और भी नहीं बनाएगा।”

इस पर आमिर खान ने बिना किसी देरी के जवाब दिया—

“ठीक है, अगले हफ्ते आकर मुझे नैरेशन दो।”


9 बार नैरेशन, फिर टेस्ट शूट की शर्त

वीर दास ने बताया कि उन्होंने आज तक इतना सहज और जमीन से जुड़ा सुपरस्टार नहीं देखा—

  • आमिर खान ने कुल 9 बार नैरेशन सुनी
  • हर बार उनकी सबसे बड़ी चिंता स्क्रिप्ट की मजबूती को लेकर रही
  • इसके बाद आमिर खान ने कहा— “थोड़े पैसे लो और पांच सीन शूट करके दिखाओ”

वीर ने टेस्ट शूट किया और उसे देखने के बाद आमिर खान ने हरी झंडी दे दी—

“गो ऑन फ्लोर्स।”


फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी

  • 🎬 फिल्म का नाम: हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस
  • 🎥 डायरेक्टर: वीर दास
  • 🏢 प्रोडक्शन बैनर: आमिर खान प्रोडक्शंस
  • 📅 रिलीज डेट: 16 जनवरी, 2026
  • 🌟 मुख्य कलाकार:
    • वीर दास
    • आमिर खान
    • मोना सिंह
    • शरीब हाशमी
    • मिथिला पालकर

क्यों खास है यह फिल्म?

  • वीर दास की बतौर निर्देशक बड़ी फिल्म
  • आमिर खान का सपोर्ट और एक्टिंग
  • कॉमेडी और जासूसी का अनोखा मेल
  • मजबूत स्क्रिप्ट पर आमिर खान की मुहर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button