कबीर धाम(कवर्धा)चुनाव
विधायक भावना बोहरा ने लाइन मे लगकर किया मतदान, कहा मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें,,,,

कबीरधाम l कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा के विधायक भावना बोहरा आज आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने गृह ग्राम रणवीरपुर बूथ में लाइन मे लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर कहा .


सेवा,सुशासन एवं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास हेतु ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाने के लिए मतदान किया साथ ही लोगो से अपील करते हुए कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर अपने गांव-शहर को विकसित एवं समृद्ध बनाने में सहयोग करें, मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें।
