उत्तर प्रदेश

धर्मांतरण और हवाला कनेक्शन…छांगुर केस में ED की बड़ी कार्रवाई…

धर्मांतरण और हवाला लेनदेन से जुड़े छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन केस में प्रवर्तन निदेशालय ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे से यूपी के बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई। ईडी की टीमें बैंकिंग लेनदेन और संदिग्ध दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जलालुद्दीन से जुड़े हवाला नेटवर्क और धर्मांतरण फंडिंग की जांच को लेकर की गई है।

मुंबई में शहजाद शेख पर फोकस

ईडी की टीम ने मुंबई के बांद्रा ईस्ट में कनकिया पेरिस के 20वीं मंजिल स्थित फ्लैट और माहिम वेस्ट में रिजवी हाइट्स के फ्लैट नंबर 502 पर छापेमारी की। इन दोनों जगहों पर शहजाद शेख से ईडी अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि आरोपी नवीन के बैंक खाते से शहजाद के खाते में लगभग 2 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।

नीतू और नवीन के बैंक खातों पर भी नजर

ईडी अधिकारियों ने छांगुर की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन और नवीन घनश्याम रोहरा के बैंक खातों को भी जांच के दायरे में लिया है। जांच में बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, पेटीएम बैंक सहित कई खातों में करोड़ों रुपये के लेनदेन का पता चला है।

ईडी को जांच के दौरान नवीन के नाम पर विदेशी  खातों से जुड़े दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इनमें दुबई, शारजाह और यूएई स्थित कई बैंकों के वस्ट्रो खाते शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button