उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर की शव यात्रा…

उत्तराखंड l उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध थम नहीं रहा है। कांग्रेस स्मार्ट मीटर के विरोध में जगह जगह अडानी ग्रुप का शव यात्रा निकाल कर प्रदर्शन कर रही है।

पहाड़ से लेकर प्लेन तक कांग्रेस स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई है। रुद्रपुर में आज किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ की अगुवाई में स्मार्ट मीटर की शव यात्रा निकाल पर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के भगत सिंह चौक से निकली शव यात्रा में कांग्रेस की सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस नेताओ ने कहा की भाजपा निकाय चुनाव से पहले प्रीपेड मीटर न लगाने की बात कहती रही लेकिन चुनाव का नतीजे आते ही भाजपा अपने कथन से बदल गई है। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा की कल किच्छा में हज़ारो लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया और आज रुद्रपुर में प्रदर्शन के बाद कल विधानसभा सत्र में ये मुद्दा उठाया जायेगा।
