मनोरंजन
टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में week 8 Eviction…..
सलमान खान नई टाइम गॉड ईशा सिंह सहित घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। तो वहीं अदिति मिस्त्री के बाद एक और कंटेस्टेंट के डबल एविक्शन का शिकार होने की चर्चा है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा के एलिमिनेट होने की खबर सामने आ रही है.बिग बॉस 18 से जुड़ी खबरें साझा करने वाले ‘KhabriBhai’ ने पोस्ट में लिखा है कि, इस बार वीकेंड में डबल एविक्शन में अदिति और तजिंदर पर एलिमिनेशन की गाज गिरी है। हालांकि, अभी तक दोनें के आउट होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मालूम हो की पिछले हफ्ते शो से एलिस कौशिक को एविक्ट किया गया था।