टेनिस चैंपियन राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास का किया एलान,
टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सन्यास का एलान कर दिया है। बता दें कि उन्होंने इस साल पेरिस ओलंपिक के बाद से कोई मैच नहीं खेला है, इस साल नवंबर में मालागा में होने वाला डेविस कप फाइनल के फाइनल उनके टेनिस करियर का आखरी टूर्नामेंट होगा। 22 ग्रैंड स्लैम का खिताब जीत चूका है. 22 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके नडाल ने 2009 और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
अपने रिटायरमेंट की घोषणा राफेल नडाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करके दी है कहा है कि इस जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होता है। और उन्हें लगता है कि यह उस करियर को समाप्त करने का सही समय है जो उनकी कल्पना से कहीं अधिक लंबा और सफल रहा है। उन्होंने कहा कि वह बहुत उत्साहित हूं कि उनका आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जिसमें वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।