Uncategorized

क्रेडिट कार्ड रिनुअल का झांसा, शिक्षक से 4 लाख रुपए की ठगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही। क्रेडिट कार्ड रिनुअल का झांसा देकर ठगों ने शिक्षक से 4 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने वॉट्सऐप के जरिए ऐप की फाईल भेजी। पहले फोन फिर वीडियो कॉल पर स्क्रीन दिखाने को कहा गया। टीचर के स्क्रीन दिखाते ही उसके अकाउंट से 4 लाख पार हो गए.दरअसल गौरेला के रहने वाले शिक्षक पियूष विश्वकर्मा को उनके वॉट्सऐप नंबर पर अनजान नंबर से मैसेज भेजकर

इसके बाद आरोपियों ने कॉल कर कहा कि आपकेआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड का एक लाख रुपए का लिमिट खत्म हो रहा है इसे रिनूअल कराना है। शिक्षक को झांसे में लाकर इसे डाउनलोड करा लिया गया। इसके बाद आरोपियों ने विडियो कॉलिंग करके स्क्रीन दिखाने कहा, जिसके बाद स्क्रीन दिखाने के कुछ देर बाद ही एसबीआई बैंक से चार लाख पांच सौ रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। खाते से पैसे कटने की जानकारी लगते ही टीचर ने इसकी सूचना साइबर सेल और पुलिस को दी। साइबर सेल और पुलिस के द्वारा ठगी की गई रकम की आधी राशि होल्ड करा दी गई है। वहीं बाकी की राशि जल्द से जल्द होल्ड कराने की बात पुलिस ने कही है। साथ ही कहा है कि वॉट्सऐप में अनजान नंबर से आए कोई भी फाइल को डाउनलोड ना करें।

Related Articles

Back to top button