‘ममता राज’ में महिला को तालिबानी सजाः बीच सड़क पर महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, लोग देखते रहे तमाशा
West Bengal Viral Video: पश्चिम बंगाल में बीच सड़क महिला की तालिबानी तरीके (Talibani punishment) से बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। BJP आईटी सेल हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने वीडियो को अपने एक्स एकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स डंडे से महिला और पुरुष की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। वहीं मौजूद लोगों की भीड़ बस तमाशा देख रही है। कोई भी शख्स उन दोनों को बचाने के लिए सामने नहीं आया। मालवीय ने दावा किया है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के लक्ष्मीकांतपुर का है।