न्यूज़
स्वामी आत्मानन्द स्कूल में प्रतिभागी बच्चों का सम्मान…

कोंडागांव l सेजेस तहसील पारा स्कूल में बच्चों का सम्मान, विभिन्न प्रतिभाओं को किया सम्मानित, समस्त शिक्षक मौजूद रहे, जुडो में राष्ट्रीय मुकाम हासिल कर चुकी हेमबती नाग, शाला परिवार ने ट्राली बैग प्रदान किया, तहसील पारा स्कूल की 10 वी छात्रा है हेमबती।

स्वामी आत्मानन्द स्कूल ने अपने प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित किया, अलग – अलग खेलो में पुरुष्कृत बच्चों को तिलक लगा आरती उताकर पुष्प गुच्छ के साथ प्रमाण पत्र दिया गया, इस दौरान नेशनल लेबल पर जुडो में अपना मुकाम बना चुकी 10 वी कक्षा कि छात्रा हेमबती नाग को शाला परिवार ने ट्राली बैग एवं अन्य उपहार प्रदान किया। स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने शाला परिवार का नाम बढ़ाने के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना कर हर्ष व्यक्त किया।
