छत्तीसगढ़राजनीति

अफ़सोस है ECISVEEP….आप जो कह रहे हैं वह तथ्यात्मक रूप से ग़लत है…चुनाव आयोग की सफाई पर पूर्व सीएम ने खड़े किए सवाल

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के द्धारा ईवीएम मशीनों पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों पर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संज्ञान में लिया है, और जांच के बाद उन्होंने एक लेटर के जरिए जानकारी साझा की है। छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने 8 बिंदुओं में जानकारी साझा की, उन्होंने लिखा कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल के साथ साझा की गई ईवीएम की संख्या में कथित विसंगति तथ्यों पर आधारित नहीं है। चुनाव के दौरान इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीनों की सूची निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ यादृच्छिकीकरण के बाद साझा की गई मशीनों की सूची के अनुसार ही हैं।

चुनाव आयोग के द्धारा सांझा की गई जानकारी पर पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा उम्मीदवार भूपेश बघेल ने एक बार फिर सवाल किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन आयोग के पत्र को साझा किया….और लिखा कि अफ़सोस है @ECISVEEP कि आप जो कह रहे हैं वह तथ्यात्मक रूप से ग़लत है। निर्वाचन आयोग की ओर से पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर Randomization Report में दिए गए।
आयोग द्वारा मॉक पोल के दौरान निरस्त की गई / नई मशीनों की जानकारी के नंबर दिये गए। आयोग द्वारा डिटेल्ड कमिशनिंग रिप्लेस्ड रिपोर्ट में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर दिए गए। चुनाव के बाद में फॉर्म 17 C में मशीनों के नंबर दिए गए। आयोग द्वारा एक ही बूथ जहां न ही मशीन बदली गई न ही निरस्त की गई वहाँ के लिए ( Randomization Report और फॉर्म 17 C में ) दो अलग अलग नंबर दिए गए हैं। बताइए इसके सही किसे माना जाए ?
एक बूथ पर दो नंबर के मशीन कैसे हो सकते हैं?…

2024 के नतीजों के ऐलान से ठीक पहले पूर्व सीएम का गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघले ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का ऐलान होने से ठीक पहले गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि
उनके क्षेत्र राजनांदगांव में EVM मशीनों को बदला गया है। उन्होंने चुनाव आयोग के आंकड़ों के हवाले से ही मशीनों के बदले जाने का दावा किया है। इसके साथ कहा है कि इन मशीनों से हजारों वोट प्रभावित होते हैं। उन्होंने पूछा कि अगर इस वजह से चुनाव के नतीजे बदले जाते हैं तो जिम्मेदार कौन होगा। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र में EVM मशीन बदली गई हैं। उन्होंने मशीन नंबरों की लिस्ट भी जारी की है। इसमें उन्होंने बताया है कि मतदान से पहले मशीन नंबर कुछ और था और मतगणना से पहले कुछ और हो गया।

Related Articles

Back to top button