छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटें के नतीजे आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कुछ ही देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी. छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. एक तरफ बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी चुने हुए खास चेहरों को उम्मीदवार बनाया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे. छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होने के 30 मिनट बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी.