स्मृति मंधाना ने ठोका एक और शतक, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड,

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने ट्राई सीरीज के फाइनल में धमाकेदार पारी खेली. टॉस जीतकर कर इस बड़े मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्मृति ने लंकन गेंदबाजों का दम निकालते हुए वनडे में अपनी 11वीं सेंचुरी पूरी की. इसी के साथ वह दुनिया की तीसरी ऐसी बैटर बन गई जिसने किसी एक फॉर्मेट में 10 से ज्यादा शतक बनाया है. इस पारी के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का कमाल करने वाली स्मृति मंधानी ने श्रीलंका के खिलाफ फिर से वही जलवा दिखाया. संभलकर पारी की शुरुआत करने वाली इस बैटर ने 55 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद हमला जारी रखते हुए बाएं हाथ की ओपनर ने 92 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों लगाकर सेंचुरी ठोक डाली. 101 बॉल पर 15 चौके और 2 छक्के लगाकर स्मृति ने 116 रन की अहम पारी खेली. इसकी बदलौत ही भारतीय टीम श्रीलंका के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की तरफ से सेंचुरी भले एक लगी लेकिन टॉप 5 बैटर ने छोटी लेकिन अहम पारी खेली. प्रतिका रावल ने 30 रन बनाए और स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. इसके बाद हरलीन देओल ने भी 47 रन का योगदान दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्क की मदद से 41 र की तेज पारी खेली.