SIR सर्वे में लगे शिक्षकों की ड्यूटी से स्कूलों में पढ़ाई चौपट…

छत्तीसगढ़ में SIR (State Integrated Roster) सर्वे को लेकर जहाँ पूरे प्रदेश में राजनीति गर्माई हुई है, वहीं इस सर्वे के काम में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से स्कूलों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है।

7 जिलों में 2,000 से ज्यादा शिक्षक बने BLO
संभाग के सभी 7 जिलों में 2 हज़ार से अधिक शिक्षकों को BLO (Booth Level Officer) की ड्यूटी में लगा दिया गया है।
नतीजा —
कुछ स्कूलों में 3 में से सिर्फ 1 शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं
कई स्कूलों में कक्षाएँ सीमित या बंद
बच्चों की पढ़ाई का बोझ अब गिने-चुने शिक्षकों के कंधों पर आ गया है।
छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा पर संकट
शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है—
“4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सर्वे का समय था, लेकिन बढ़ते विस्तार से पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। आने वाले छमाही व प्री-बोर्ड परीक्षा पर बड़ा असर होगा।”



