बिज़नेस (Business)व्यापार

शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 180 अंक गिरा; निफ्टी 23,700 के नीचे

कारोबार l  घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (8 जनवरी) को कमजोर शुरुआत होती हुई दिखी. सेंसेक्स-निफ्टी बहुत ही मामूली बदलाव के साथ लाल और हरे निशान के बीच झूलते नजर आए. सेंसेक्स 78,173 के आसपास चल रहा था. निफ्टी 23,716 के आसपास ट्रेड करता दिखा. बैंक निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 50,155 के स्तर पर था. मिडकैप 100 इंडेक्स हल्की तेजी के साथ 56,886 के आसपास था. बाजार 62% बेयरिश और 32% बुलिश दिख रहा था. 

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 120 अंक ऊपर 78,319 पर खुला. निफ्टी 39 अंक ऊपर 23,746 पर खुला और बैंक निफ्टी 1 अंक नीचे 50,201 पर खुला था. हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में हल्की तेजी थी, बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में थे.

 BSE Sensex के 30 शेयरों में बस 9 शेयर हरे निशान में थे, बाकी 21 शेयरों में गिरावट थी. सबसे ज्यादा गिरावट Zomato में थी. इसके बाद Adani Ports, IndusInd Bank, Tata Steel, NTPC, HUL जैसे शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं, Reliance, TCS, Maruti, M&M, Sun Pharma, ICICI Bank में तेजी थी.निफ्टी पर Dr Reddy, ONGC, Eicher Motors, Reliance, PowerGrid में तेजी थी. वहीं, Tech Mahindra, Shriram Finance, IndusInd Bank, Wipro, SBI Life में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button