छत्तीसगढ़बीजापुर

सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सर्चिंग के दौरान जवानों ने 12 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

बीजापुर। थाना जांगला और मिरतुर, थाना क्षेत्रान्तर्गत बेचरम और बड़े तुंगाली व एड्समेटा,जप्पेमरका के जंगलों से डीआरजी जवानों ने 12 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली 1 लाख से 20 हजार रुपए के इनामी शामिल है। माओवादी विरोधी अभियान के तहत जंगल में सर्चिंग को निकले जवानों को सफलता मिली है।

पकड़े गए माओवादी लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे. ये माओवादी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने, कंपनी कमांडर की हत्या,रोड खोदना, IED प्लांट करने, शासन विरोधी बैनर लगाने, हत्या, टावरों में आगजनी जैसे घटना मे शामिल थे. सभी माओवादियों को थाना मिरतुर एवं जांगला में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button