सरकार ने सभी एयरलाइन को दिए सख्त निर्देश, तीन घंटे से ज्यादा की देरी पर कैंसल होगी फ्लाइट,
एयरलाइंस कंपनियों को सरकार की तरफ से दिये गए हालिया आदेश में कहा गया है कि यदि फ्लाइट में कोहरे या अन्य किसी कारण से देरी होती है तो इस बारे में यात्रियों को समय पर जानकारी दी जानी चाहिए। इतना ही नहीं फ्लाइट में तीन घंटे से ज्यादा की देरी होने पर उसे कैंसल किया जा सकता है।
सफर में किसी भी तरह की परेशानी को कम करने में मदद के लिए ‘चेक-इन’ काउंटर पर सभी कर्मचारी हों। नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि ‘इस बार सर्दी में विजिबिलिटी से संबंधित चुनौतियों को मैनेज करने की तैयारी सही दिशा में हुई है और बाधाओं को दूर करने में अच्छी प्रगति हुई है।’ दिल्ली हवाई अड्डे पर चार में से तीन रनवे पर CAT III ILS सिस्टम सक्रिय कर दिए गए हैं, जो अत्यधिक खराब दृश्यता (विजिबिलिटी) की स्थिति में भी सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करता है। मंत्री ने यह निर्देश कोहरे से निपटने की तैयारियों की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।सोमवार को खराब विजिबलिटी के कारण राजधानी दिल्ली में कम से कम 15 फ्लाइट का रूट बदलना पड़ा और 100 से ज्यादा फ्लाइट में देरी हुई।