सौरभ शर्मा के गिरफ्तारी पर अरुण यादव ने फिर दागे सवाल…

मध्य प्रदेश l पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सौरभ शर्मा के मामले में सरकार से तीसरी बार पूंछे सवाल…
पिछले सवालों के अभी तक नहीं मिले जवाब…
सौरभ शर्मा के राज से किन किन पर गिरेगी गाज ?


जब सौरभ शर्मा के मामले में लुक आउट नोटिस जारी था तो फिर जांच एजेंसियों को उसके देश एवं प्रदेश में आने का क्यों पता नहीं लगा ?
एजेंसियां जांच के लिए हैं या सभी जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा को बचाने में लगी हैं ?
सौरभ शर्मा 24 घण्टे तक भोपाल में कहाँ रुका, जांच एजेंसियां पूरी रात क्यों सोई रही ?
क्या यह भी सच है कि इन 24 घण्टों में उसे संरक्षण दिलाने की सारी व्यवस्थाएं मौजूदा मंत्रिमंडल के किसी सदस्य ने की थी ?
क्या सौरभ शर्मा से होने वाली पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होगी ?
दूसरे आरोपी चेतन गौर को लोकायुक्त ने लिया हिरासत में
लोकायुक्त की टीम चेतन गौर को लेकर पहुंची लोकायुक्त दफ्तर
लोकायुक्त के अधिकारी करेंगे चेतन गौर से पूछताछ
तीसरा आरोपी शरद जायसवाल भी पहुंचा लोकायुक्त दफ्तर