क्राइम

गांव गांव में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल…

मध्य प्रदेश l मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है जिससे कई घर बर्बाद भी हो गए हैं अवैध शराब के कारोबार से पीड़ित ग्रामीण महिलाओं ने रायसेन जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर अबैध शराब की बिक्री को लेकर जिले मे खोला मोर्चा.

रायसेन में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली लगभग डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर अवैध शराब की बिक्री को लेकर मोर्चा खोल दिया वही इसको लेकर महिलाओं ने कड़ा विरोध भी दर्ज किया जिले में महिलाओं का यह विरोध कोई नया नहीं है लगभग 6 महीने से लोकल स्तर से लेकर जिला स्तर पर महिलाये अपना विरोध दर्ज कर चूकि हैं ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि उनके ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री के चलते उनके परिवार की आर्थिक स्थिति तो खराब हो ही रही है साथ ही उनके घर के पुरुष भी नशे की जकड में अपना काम धंधा छोड़कर आए दिन लड़ाई झगड़ा करते नजर आते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अशांति का माहौल व्याप्त हो रहा है ऐसे माहौल में महिलाएं और बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं बच्चे अपने स्कूल समय से नहीं जा पाते तो वहीं महिलाओं को भी घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है इस बीच महिलाओं ने कहा कि हमने अवैध शराब की बिक्री को लेकर कई बार जिला प्रशासन को आबेदन और सूचनाओं दी है पर प्रशासन ने आज तक कोई बड़ी कार्रवाई इस अवैध शराब की बिक्री पर नहीं की है कई महिलाओं का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री के कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित होना पड़ रहा है महिलाओं ने आबकारी विभाग के जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने खड़े प्रदर्शन करते हुए आबकारी अधिकारी के सामने ताली बजाते हुए अपना विरोध दर्ज किया


इस पूरे मामले में ज़ब सहायक आबकारी अधिकारी से बात की गई तो सवालों से बचते हुऐ महोदय ने कार्रवाई करने का राटा राटाया जवाब देते हुए दिखे


सूत्रो की माने तो जिम्मेदारों की मिलीभगत से रायसेन के ग्रामीण क्षेत्र अवैध शराब बिक्री का गढ़ बनते जा रहे है गावों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं यदि किसी व्यक्ति को आधी रात को भी शराब चाहिए होती है तो उसे आसानी से शराब मिल जाती है। वहीं ठेकेदारों की प्रतिस्पर्धा के चलते एक दूसरे के क्षेत्र में कम कीमत में ग्राहकों को घर बैठे शराब मुहैया कराई जा रही है शराब के कारण गाँव हो या शहर मे लगातार अपराध व घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button