संगठन की विस्तार व विदाई समारोह…

बिलाईगढ़ भटगांव l नगर पंचायत भटगांव के रेस्ट हाऊस में राजस्व पटवारी संघ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में जिला पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। पटवारी संघ की सर्व सम्मति से संतोष पटेल को जिले का नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चुना गया जबकि पुरुषोत्तम पटेल को उपाध्यक्ष और शिवकुमार देवांगन को जिलासचिव बनाया गया साथ ही जीवन साहू के अलावा दो अन्य लोंगों को संरक्षक बनाये गये है।

वहीं दूसरी कड़ी में वरिष्ठ पटवारी सोनाराम घृतलहरे की सेवानिवृत्त होने पर पटवारी संघ ने उनका विदाई समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमें भटगांव तहसील के तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल शामिल हुई। वहीं सेवानिवृत्त हुये सोनाराम घृतलहरे ने भावुक होकर उनके संघ के साथियों का आभार जताया साथ ही कार्य के दौरान का अनुभव भी सांझा की।
आगे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने मीडिया को बताया कि जिला पटवारी संघ एक सशक्त संघ है जिनका उन्होंने पिछले तीन वर्षों से नेतृत्व किया है। उन्होंने आगे ए भी बताया कि पटवारियों को कार्य के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है उस दौरान वे संघ के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और संगठन के दायित्व को निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम में जिले भर के सैंकड़ों पटवारी शामिल रहे।