सड़क किनारे बेस कीमती जमीन पर भूमाफियाओं को टेढ़ी नजर…

बलरामपुर l चाहे जिला प्रशासन कितना भी नकील कसने की काम करें लेकिन फिर भी नाकाम साबित हो रहा है
कलकत्ता से आय बगली समाज के नए-नए लोग आकर निर्माण कर रहे है तातापानी हाट बाजार की जमीन पर अतिक्रमण जारी है.
बलरामपुर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की नए लोग पर आदेश दिया है इसके बावजूद भी कब्जा धारी की हौसला बुलंद नजर आ रहा है.

बाजार की भूमि पर हाई कोर्ट केस चल रहा है लेकिन फिर भी जबरदस्ती का घर बनय पड़े हैं अपना दबंगई दिखा कर
पूरा मामला बलरामपुर जिले के तातापानी है हाट बाजार की है जहां एन एच 343 मेन रोड सड़क किनारे जमीन पर लगातार कई बिल्डिंग बनाई जा रहे हैं लेकिन जिला के शासन प्रशासन शिकायत करने के बावजूद भी किसी प्रकार के कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे है.

देखा जाए तो सड़क किनारे कई बिल्डिंग कई इमारतें रात दिन दो दो फ्लोर का मकान बनाया जा रहा है जब इस बात को लेकर अपर कलेक्टर बलरामपुर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है तत्काल जांच करके अवैध अतिक्रमण करने वाले के ऊपर करवाई किया जाएगा.अब देखने वाली यह बात है की हाट बजार की जमीन पर कब्ज़ा करने वाले के ऊपर क्या होंगी करवाई या अस्वासन मे ही रह जायगी.