रमन सिंह राजनांदगांव में पेयजल , अवैध शराब और वक्फ बोर्ड कानून पर बात की…

राजनांदगांव l राजनांदगांव में दो लोगों को राज्य मंत्री दर्जा मिलने के बाद रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे थे डोंगरगढ़ जाकर मां बमलेश्वरी का दर्शन किया ।
साथ ही साथ राजनांदगांव की पेयजल समस्या पेयजल रिचार्ज अवैध शराब और वक्फ बोर्ड कानून पास करने पर बात की
रमन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा राजनांदगांव के लिए 125 करोड़ की पेयजल एवं सिंचाई योजना स्वीकृत हुई है इसके बाद सिंचाई समस्या और पेयजल की समस्या दूर होगी पानी के रिचार्ज और पानी की आने वाली समस्या पर अधिकारियों से बात हुई।

अवैध शराब और नकली होलोग्राम और अवैध बॉटलिंग प्लांट पकड़ाने पर बात करते हुए कहा इसमें बड़े लोग का हाथ होने की आशंका है आबकारी कमिश्नर और पुलिस आई . जी. से कार्यवाही पर चर्चा हुई।
वक्फ बोर्ड कानून पास होने पर गरीब मुसलमान और मुस्लिम महिलाओं को लाभ मिलेगा और मुस्लिम समाज की शिक्षा उनके आर्थिक स्तर में.
